रुद्रपुर, जून 12 -- खटीमा, संवाददाता। झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने बुधवार दोपहर वन कर्मचारियों पर उस समय हमला कर दिया, जब वे अपने रोजमर्रा का सामान लेने बाइक से मझोला बाजार जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने सायरन बजाकर किसी तरह बाघ को भगाया। बुधवार दोपहर करीब एक बजे सुरई वन क्षेत्र से लगे हल्दी साइफन चौकी मार्ग पर झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक फॉरेस्ट गार्ड मदन गोपाल और बीट वाचर बिल्लू पर हमला बोल दिया। इससे वन कर्मियों की बाइक रोड पर गिर गई और वनकर्मी अचानक हमले से घबरा गए। वहीं पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने हाथों में डंडा लेकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सायरन बजाकर बाघ को भगाया गया। बताया जा रहा है कि बाघ पानी पीने आया था। वहीं घटना के बाद ग्रामीणो...