रुद्रपुर, जनवरी 27 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में जगह-जगह 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरस्वती एकेडमी बिगराबाग में प्रभातफेरी निकाली गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। चेयरपर्सन ज्योति पाल एवं प्रधानाचार्य रामयश ने कक्षा 10 और 12 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान और विभिन्न खेलों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। दुग्ध संघ में अध्यक्ष प्रभा रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अल्केमिस्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल में विद्यार्थियो ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। चेयरपर्सन डॉ. दिव्या रावत, बीएड प्रधानाचार्य जेपी गंगवार, प्रधानाचार्य चक्षु कोहली एवं हेड मिस्ट्रेस बिन्दु बत्रा आदि रहे। अल्क्ष्या पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों न...