रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- खटीमा,संवाददाता। स्वामी प्रेम सुगंध महाराज के स्वागत की तैयारियां तेज हो गई हैं। खटीमा से लेकर चम्पावत के आश्रम नाखूड़ा तक अलग-अलग जगह पर पांच अक्तूबर को मिलन महोत्सव और स्वामी प्रेम सुगंध के स्वागत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकर खटीमा, टनकपुर, चम्पावत लोहाघाट के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग तैयारियों जुट गए हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन सिंह किन्ना ने बताया कि चम्पावत जिले के भिंगराड़ा क्षेत्र के आश्रम नाखूड़ा में मौन और साधना से क्षेत्र में चर्चा में आए स्वामी प्रेम सुगंध महाराज के आश्रम में राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां और वीवीआईपी लोग साधना करने नियमित आते रहे हैं। किन्ना ने बताया कि मिलन महोत्सव कार्यक्रम स्वागत कार्यक्रम पांच अक्तूबर को सुबह नौ बजे अमाऊं में नगरपालिका अध्यक्ष रमेश जोशी, भुवन भट्ट, साढ़े नौ ब...