रुद्रपुर, अगस्त 13 -- खटीमा, संवाददाता। पंचायत चुनाव में जीत पर भाजपाइयों ने विजयी प्रत्याशियों के साथ नगर में विशाल विजय जुलूस निकाला। विकास खंड कार्यालय से प्रारंभ हुआ विजय जुलूस मंडी परिसर में समाप्त हुआ। जगह-जगह आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ विजयी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उत्तराचंल पंजाबी महासभा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, ब्लॉक प्रमुख सरिता राणा समेत अधिकांश जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य भाजपा के जीतकर आए हैं। बुधवार को ब्लॉक परिसर में एकत्र हुए। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष मौर्य, ब्लॉक प्रमुख सरिता, ज्येष्ठ उप प्रमुख भागीरथ राणा, कनिष्ठ उप प्रमुख गौरव नेगी को माला पहनाकर नगर जुलूस निकाला। यहां पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता दान सिंह र...