रुद्रपुर, अप्रैल 6 -- खटीमा, संवाददाता। पूर्व सैनिक संगठन की रविवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में नौ अप्रैल को होने वाले वीर नारी एवं आश्रित सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन ने समारोह की तैयारियों के लिए पूर्व सैनिकों को जिम्मेदारियां सौंपीं। संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी ने बताया कि समारोह में नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर के पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके आश्रित शामिल होंगे। संगठन के अध्यक्ष धामी ने बताया कि सम्मान समारोह तराई बीज निगम के प्रांगण में होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान बस रूट चार्ट भी तय किया गया। बग्घा 54 से लेकर झनकईया नगरा तराई तक के लोगों को लाने के लिए दो-दो पूर्व सैनिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। धामी ने पूर्व सैनिकों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुं...