रुद्रपुर, मई 19 -- खटीमा। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि रविवार को पलीभीत रोड पर अभियान चलाया था। यहां बरफ फैक्ट्री मुंडेली के पास दो लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। जिसमें जगदीश सिंह, व विक्रम सिंह शामिल थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...