रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के सुरई वन रेंज में दिसंबर से मगरमच्छों की गिनती होगी। इसके लिए एक दिसंबर से सुरई वन रेंज में वनकर्मियों को मगरमच्छों की गिनती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद रेंज से होकर बहने वाले नदी-नालों में मगरमच्छों की गिनती की जाएगी। खटीमा सुरई वन रेंज में राज्य का पहला क्रोकोडाइल इको पार्क बना हुआ है। इस ईको पार्क में जहां एक ओर पर्यटकों के लिए वॉचिंग प्वाइंट बने हुए हैं। वहीं मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास भी बने हुए हैं। इसमें मगरमच्छों के प्रजनन से लेकर उनके विकास तक का पूरा अवसर मिल सके। इस क्रोकोडाइल पार्क में जनवरी के बाद भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। खकरा नाले में पूर्व में हुई गिनती में 218 मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग के पास है। एक बार फिर से वन विभाग सुरई रेंज में मगरमच्छों की गिनती...