रुद्रपुर, अगस्त 2 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में एक निजी विद्यालय में 10वीं के छात्र की आंख में पेन घोंपने के मामले में पीड़ित की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया पहले स्कूल प्रशासन और आरोपी छात्र के माता पिता ने उपचार का भरोसा दिलाया, लेकिन अब दोनों ही पक्ष उपचार कराने से इनकार कर रहे हैं जबकि उनके बच्चे को अभी इलाज की जरूरत है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह आगे उपचार करा सकें। कंजाबाग पटिया की पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता राणा ने बताया कि घटना 11 जुलाई की है। उसका बेटा जिस सीट पर बैठता था उसपर दूसरा लड़का आकर बैठ गया। सीट को कहासुनी हुई तो दूसरे बच्चे ने पेन उसके बेटे की आंख में घोंप दिया। बेटे की आंख में चोट थी उस समय स्कूल प्रशासन और आरोपी बच्चे के अभिभावकों ने उसे भरोसा दिलाया कि वह पूरा उपचार कराएंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया...