रुद्रपुर, अगस्त 12 -- खटीमा। जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में जागृति सेवा समिति द्वारा 3 साप्ताहिक कंप्यूटर अकाउंटेंसी कार्यक्रम का उद्घाटन कंजाबाग रोड खटीमा में किया गया। विभाग से आए सहायक प्रबंधक संजय भट्ट ने और जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोहनी ने इस प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया। संजय भट्ट ने विभाग की योजना के बारे में जानकारी दी। इसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फेस-2 और प्रधानमंत्री रोजगार योजना आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि इस 21 दिवसीय सरकारी प्रशिक्षण करने के बाद विभाग की कई स्कीमों का फायदा ले सकते हैं। संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ने बताया कि इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद कई छात्र स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाली कंपनियां आदि में रोजगार पा सकते हैं। यह एक नि:शुल्क प्रशिक्षण है। जिसको करने के बाद सर्टिफिकेट भ...