रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- खटीमा। खटीमा कोतवाल विजेंद्र साह की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में बैठक हुई। जिसमें खटीमा में लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए चर्चा की गई। शनिवार को शहर कोतवाल साह ने शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए नगर के गणमान्य नागरिकों और समाज सेवियों से सुझाव मांगे। साह ने कहा कि नगर के चारों मार्ग पर अलग-अलग रंग जारी कर ई-रिक्शा का संचालन होगा। साथ ही टनकपुर मुख्य मार्ग नाली के ऊपर खोखे और ठेले लगाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...