रुद्रपुर, मई 11 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में जनसांख्यिकी बदलाव को लेकर पूर्व सैनिको ने चिंता व्यक्त की है। पूर्व सैनिकों में जनसंख्या असुंतलन को राज्य के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य कि इस असुंतलन के लिए कुछ भू माफियाओं और कर्मचारी जिम्मेदार हैं। यह लोग बाहरी लोगों को जमीन बेच रहे हैं तो सरकारी कर्मचारी बगैर किसी जांच पड़ताल के बाहरी लोगों के आधार कार्ड से लेकर स्थाई निवास, जाती प्रमाण पत्र भी जारी कर रहे है। पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष गम्भीर सिंह धामी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे पूर्व सैनिक संगठन ने खटीमा में हो रहे डेमोग्रेफी बदलाव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व सैनिकों ने सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीए रविन्द्र सिंह बिष्ट को सौंपा। पूर्व सैनिकों ने प्रशासन से बाहरी लोगों का डोर-टू-डोर सत्यापन करने,उनके आधार कार्ड, राशन...