रुद्रपुर, जुलाई 28 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार शाम खटीमा पहुंचे। मुख्यमंत्री के लोहियाहेड हेलीपैड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। हेलीपैड और लोहियाहेड कैम्प कार्यालय में सीएम ने जनता से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय में डॉ. नवीन भट्ट और विद्या नेगी की योग एवं आयुर्वेद के सिद्धांत नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। इस दौरान काशीपुर मेयर दीपक बाली, नगरपालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, नानकमत्ता प्रेम सिंह, जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह, भवानी भंडारी, जीवन धामी, मनोज राणा, सतीश भट्ट, भुवन भट्ट, प्रदीप गुप्ता, दपीक तिवारी, प्रकाश श...