रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी आशुतोष कुमार ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। अधिसूचना जारी होते ही महाविद्यालय परिसर में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। एनएसयूआई और एबीवीपी सक्रिय हो गई हैं। दोनों ही छात्र संगठन कांग्रेस और भाजपा का समर्थन पाकर पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। चुनाव की घोषणा होते ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग्स व पोस्टर लग गए हैं। सोशल मीडिया पर भी चुनावी जंग तेज हो गई है। सोमवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की बिक्री 23 सितंबर, नामांकन 24 सितंबर, नामांकन पत्रों की जांच 25 सितंबर 10 बजे से 12 बजे तक, नाम वापसी 25 को ही दोपहर एक बजे से तीन बजे तक, 26 सितंबर को छात्रों की आम सभा दस से दो बजे तक, 2...