रुद्रपुर, जून 23 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में जिला पंचायत सदस्य की छह सीटों के लिए सोमवार को 13 लोगों ने दावेदारी की। रायशुमारी को आए भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं की राय जानी। इस दौरान सब अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। मंडी समिति सभागार में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और दर्जाधारी दीपक मेहरा और चम्पावत के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी की उपस्थिति में डॉ. मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पर दावेदारी करने वालों के संबंध में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला और मंडल के पदाधिकारियों द्वारा रायशुमारी भी की गई। इस दौरान जिला पंचायत बिगराबाग से रितु जेठी और स्नेह गोस्वामी, नगला ...