रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दीपावली के मद्देनजर मिलावटी एवं निम्न गुणवत्ता वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को खटीमा क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्पण शाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य और पंकज कुमार ने विभिन्न मिठाई एवं तेल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मावा, बर्फी, लड्डू, मिल्क केक और सरसों के तेल सहित कुल 6 नमूने एकत्रित किए गए, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया। सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि डॉ. प्रकाश फुलारा ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर यदि कोई नमूना मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया तो संबंधित खाद्य कारोबारी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एव...