रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- खटीमा, संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 तथा 19 के निवासियों ने क्षतिग्रस्त रोड के निर्माण की मांग की है। वार्ड वासियों ने वार्ड की क्षतिग्रस्त सीसी रोड से हो रही परेशानियों की जानकारी दी। सभासद दीपा जोशी के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी से मिले वार्डवासियों ने दीपक चंद के घर से राजू भाटिया के घर तक करीब 120 मीटर रोड के निर्माण की मांग तथा वार्ड नंबर 11 के समस्त वार्ड वासियों ने सचिन राणा के घर से पूरन सिंह डसीला के घर तक एवं दीवान सिंह रौतेला के घर से पुष्पा बिष्ट के घर तक शीघ्र रोड निर्माण की मांग की। मांग पत्र के माध्यम से वार्ड वासियों ने बताया कि रोड की हालत अत्यंत खराब है। जससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में का...