रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- खटीमा, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने ग्रेनाइट पत्थरों के ऑर्डर के नाम पर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला चकरपुर निवासी लक्ष्मी दत्त कापड़ी की तहरीर पर दर्ज किया गया है, जो लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम से टाइल व ग्रेनाइट का कारोबार करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अक्षिता इंटरप्राइजेज, किशनगढ़ (राजस्थान) के विज्ञापन के आधार पर ग्रेनाइट पत्थरों का ऑर्डर दिया। बातचीत करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को सुरेन्द्र मेवाड़ा बताते हुए एडवांस के तौर पर एक लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने 17 अप्रैल को 50-50 हजार रुपये दो खातों में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि इसके बाद माल नहीं भेजा गया और संपर्क करने पर टालमटोल की गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम, थाना, एसएसपी व मुख्...