रुद्रपुर, फरवरी 21 -- खटीमा, संवाददाता। कांग्रेसियों ने अमेरिका के खिलाफ नारोबाजी की। अमेरिका से अपमानित कर भारत लाये गये बेड़ियों से जकड़े भारतीयों पर दुख जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में अपने हाथ, पैरों में बेड़ियां और जंजीरें बांधकर मुख्य चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर अपने हाथ, पैरों में बेड़ियां और जंजीरें बांधकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पीसीसी सदस्य बॉबी राठौर ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिका ने भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों से जकड़कर भारत वापस भेजा है वह निन्दनीय है। राठौर ने कहा कि अमेरिका को अपना दोस्त बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय के अपमान पर कुछ नहीं बोलते। अमेरिका ने जिस प्रकार से अपमानित कर भारतीयों को भारत भेजा है, इससे...