रुद्रपुर, अगस्त 17 -- खटीमा, संवाददाता। विधायक भुवन चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। आरोप लगाया कि राज्य में हुए पंचायत चुनाव धांधली से जीते गए हैं। विधायक कापड़ी ने कहा कि पंचायत चुनावों में सत्ता के दुरुपयोग एवं शासन-प्रशासन की मिलीभगत से चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। आरोप लगाया कि नानकमत्ता और सितारगंज में जीते हुए प्रत्याशियों को पराजित दिखाकर तीसरे नंबर के प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया गया। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान खुलेआम शासन-प्रशासन की मिलीभगत से पुलिस की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया और उनके साथ मारपीट की गई। बेतालघाट में खुलेआम गोलीबारी की गई। बाजपुर में गुंडागर्दी कर चुनाव को प्रभा...