रुद्रपुर, फरवरी 6 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड के पारंपरिक शिल्पकारों को नया मंच प्रदान करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शुक्रवार से खटीमा में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय मेला आयोजित होने जा रहा है। मेले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीकृत प्रदेशभर के पारंपरिक शिल्पकारों को विपणन की सहायता प्रदान की जाएगी। गुरुवार को खटीमा में प्रेसवार्ता कर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विकास विभाग के संयुक्त निदेशक आरके चौधरी ने बताया कि सात से नौ फरवरी तक कंजाबाग स्थित टीडीसी मैदान में तीन दिवसीय मेला आयोजित होगा। मेले में प्रदेशभर के शिल्पकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। उन्हें निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए गए हैं। नए लोगों का प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकरण भी यहां पर होगा। उन्होंने बताया कि पारंपरिक शिल्पकार व कारीगरों...