रुद्रपुर, जुलाई 28 -- खटीमा। खटीमा में स्थापित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट ने दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय भवन के लोकार्पण का भव्य आयोजन किया जाएगा। सुबह नौ बजे लोकार्पण किया जाएगा। सोमवार शाम को सीएम धामी खटीमा पहुंच गए। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल संबोधन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...