रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- खटीमा। एसडीएम ने शुक्रवार देर रात होटलों,ढाबों और ठेलो पर अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत मिलने पर छापा मार कार्यवाही की।अचानक हुई कार्यवाही से अवैध रूप से शराब परोसने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम तुषार सैनी और तहसीलदार वीरेंद्र सजवान ने पीलीभीत रोड,टनकपुर रोड, सितारगंज रोड सहित मेलाघाट रोड पर स्थित ढाबों और होटलों में छापा मारा।उन्होंने संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अवैध रूप रूप से शराब परोसने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।इस दौरान प्रशाशन की कार्यवाही से शराब पी रहे लोग मौके से खिसक लिए। इधर लोगों ने एसडीएम की कार्यवाही का स्वागत करते हुए आबकारी विभाग के निष्क्रिय होने का आरोप लगाया।एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...