रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को दो सड़क दुर्घटनाओं और एक रेल हादसे में छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। सोमवार शाम गभिया सहराई तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत यूपी निवासी 32 वर्षीय प्रमोद ठाकुर पुत्र नथुनी ठाकुर श्रीपुर बिचुवा स्थित अपनी टेलरिंग की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मेलाघाट रोड स्थित बंगाली कॉलोनी के पास बागनाथ मंदिर के समीप उनकी बाइक सड़क पर बैठे लावारिस पशु से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रमोद को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गौरव ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के स...