रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को एडीजे मीना देऊपा ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद के लिए सूरज प्रकाश राणा, महामंत्री पद पर भरत पांडेय को शपथ ग्रहण कराई गई। खटीमा न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एडीजे मीना देऊपा ने अधिवक्ताओं को शपथ दिलाते हुए अधिवक्ताओं से बार एवं बेंच के बीच समन्वय स्थापित कर वादकारियों के हित में काम करने की अपील की। ताकि न्याय त्वरित और निष्पक्ष रूप से हो सके। इस दौरान बार के अन्य सदस्यों उपाध्यक्ष मलकीत सिंह, महिला उपाध्यक्ष शहाना बेगम, उप सचिव सुनील भट्ट, कोषाध्यक्ष विमलेश शर्मा, लेखा परीक्षक मधुराज, पुस्तकालय अध्यक्ष सीता राणा, सदस्य निशु सक्सेना, जयपाल सिंह राणा, अदिति, सचिन राणा, अमित सिंह नेगी सूरज ने शपथ ली। विशिष्ट अतिथि अपर जिल...