रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- खटीमा। नगर के मुख्य बाजार और मोहल्लों में दुकानों व मकानों के बाहर फैले अवैध अतिक्रमण से तंग आ चुके राहगीरों व स्थानीय लोगों को आखिरकार राहत मिलनी शुरू हो गई है। रविवार को खटीमा पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर अवैध रूप से रखे गए सामान को हटवाया गया तथा नियम तोड़ने वाले दर्जनों दुकानदारों व मकान मालिकों के चालान काटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...