रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- खटीमा, संवाददाता। केआईटीएम महाविद्यालय में गुरुवार को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास का मजबूत आधार हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों को स्वस्थ जीवन का माध्यम बनाने का संदेश दिया। साथ ही पहली बार खटीमा में विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर केआईटीएम समूह को शुभकामनाएं दीं। केआईटीएम महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने कुलपति का शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध 11 महाविद्यालयों ने ...