रुद्रपुर, जुलाई 5 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा-मझोला सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में बलविंदर सिंह ढिल्लो को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। ढिल्लो भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी थे। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर हल्दीघेरा से डायरेक्टर प्रभजीत सिंह को चुना गया। अन्य संस्थाओं को भेजे गए प्रतिनिधियों में जिला सहकारी बैंक के लिए अशोक कुमार, जोनल सेवा गन्ना विकास प्राधिकरण के लिए रजविंदर कौर के नाम शामिल हैं। इस चुनाव प्रक्रिया में 50 डेलीगेट और 11 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी डायरेक्टर एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रकाश तिवारी, कुलदीप कौर, बीना तिवारी, बलदेव कौर, जसवीर सिंह, गणेश मौर्य, अमरदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मनोज वाधवा, सनी सिंह बाजपुरिया...