रुद्रपुर, अप्रैल 15 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में 17 अप्रैल तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप लगेगा। जिसमें पासपोर्ट बनवाने और नवीनीकरण की सुविधा दी जाएगी। वहीं मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन और अपॉइंटमेंट के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों की जांच, बायोमेट्रिक्स और फोटो प्रक्रिया वैन में ही पूरी की गई। खटीमा तहसील परिसर में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन लगाई गई है। यह कैंप क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून के सहयोग से आयोजित किया गया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी देहरादून विजय शंकर पांडेय ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय द्वारा अब तक 6 पासपोर्ट मोबाइल कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। छह कैंपों में कुल 900 ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जारी किए गए और लगभग 650 आवेदन प्रोसेस करके पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया की गई। खटीमा में आयोजित किये जाने वाला कैंप इस कार्यालय का सात...