रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- खटीमा, संवाददाता। चारुबेटा-टेडाघाट बंगाली कॉलोनी की देखरेख में भव्य तृतीय मतुआ महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के पवित्र जल से कार्यक्रम स्थल पर स्थापित हरिचंद शांति माता की मूर्ति स्थापना के साथ हुआ। बाजे गाजे के साथ निकली कलश यात्रा में मतुआ संप्रदाय की महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में चारुबेटा चांदा शिव मंदिर स्थित तालाब के पवित्र जल लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। कार्यक्रम स्थल पर स्थापित हरिचंद शांति माता के मंदिर में मन्नत पूरी होने पर बड़ी संख्या में मतुआ संप्रदाय की महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और तीन दिवसीय अटूट महासंघ कीर्तन आयोजित किया। कार्यक्रम में शामिल प्रतापपुर, नानकसागर , बकुलिया , नारायण नगर, टांडा कॉलोनी, बरी अंजनियां, खेतलसंडा खाम, मिनी कुटिया, मझोला, माला, जोशी कॉलोनी आदि स्थान...