पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- फ्यूचर स्टार्स अंडर-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के पहले मैच में खटीमा क्रिकेट एकेडमी ने ओसिस क्रिकेट अकेडमी को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। निधिश पचौरी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से इनीशियम स्कूल के मैदान पर पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओसिस क्रिकेट अकेडमी की टीम ने 36.5 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद नुबेद ने सर्वाधिक 44 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। अवधेश ने 22 रनों का योगदान दिया और शानू गंगवार ने 12 रन की पारी खेली। खटीमा क्रिकेट अकेडमी की ओर से नैतिक भट्ट, निधिश पचौरी और भानु प्रताप ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इसके जवाब में खटीमा क्रिकेट अकेडमी की टीम ने 22 ओवर में 130 रन बनाकर जीत दर्ज की। भावेश रा...