रुद्रपुर, मई 18 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के बूढ़ाबाग निवासी एक युवक ने 12 मई को फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ओमान में नौकरी करता था और आठ मई को अपने घर आया था। परिजनों ने पुलिस बिना बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अचानक यह मामला सोशल मीडिया में सुखिर्यों में आ गया। इसके बाद शनिवार को परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आशंका जताई गई है। साथियों ने बताया कि पिथौरागढ़ का एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। बूढ़ाबाग निवासी 27 वर्षीय गौरव कुमार लोहिया पुत्र स्वर्गीय दयालु राम ओमान में नौकरी करता था। वह आठ मई को अचानक घर आया और 12 मई की रात को उसने किसी समय फांसी लगा ली। उस समय घर पर पत्नी और दो साल की बेटी थी। ग्राम प्रशासक वीरेंद्र राज ने बताया कि परिवार वालों का कहना था कि जब वह घर आया तो उसने ओमान में उ...