रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- खटीमा। खटीमा के फिजिशियन डॉ. मनोज बत्रा को चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन के वार्षिक सम्मेलन में फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। डॉ़ बत्रा ने बताया कि यह सम्मान मिलने पर वे स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। डॉ. बत्रा अपने अस्पताल में दिन के अलावा मरीजों के लिए रात में भी मौजूद रहकर मरीजों की सेवा करते है। उनकी इस उपलब्धि पर डॉ़ विवेक अग्रवाल, डॉ़ रचित, डॉ़ उमेश ,नगरपालिका अध्यक्ष रमेश जोशी, अजय रोहिला, अरुण रोहिला, कामिल खान, परवेज सहित आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...