रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- खटीमा, संवाददाता। गंगा स्नान पर्व पर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र के झनकईया पुल के पास ऐतिहासिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी और सांसद प्रतिनिधि रविंद्र राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पहले दिन श्रद्धालुओं ने शारदा नहर में आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। भारत-नेपाल की साझा सांस्कृतिक विरासत के रूप में यह गंगा स्नान मेला आजादी से पहले से ही आयोजित होता आ रहा है। शारदा नहर किनारे घने जंगल में लगने वाले इस पौराणिक मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं। मेला समिति के अध्यक्ष पूरन धामी ने बताया कि यह ऐतिहासिक आयोजन दोनो...