रुद्रपुर, मई 28 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में बुधवार को सुबह के समय बारिश हुई। इस दौरान चकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक दो मंजिल मकान की छत गिर गई। जिस समय बिजली गिरी, उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। चकरपुर निवासी अशोक कुमार टम्टा के घर पर बुधवार सुबह करीब आठ बजे बिजली गिर गई। इससे दो मंजिले में उनके ड्राइंग रूम की छत गिर गई। हालांकि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से बचा। हालांकि कमरे में रखा घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार बिजेंद्र सजवाण ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। पटवारियों की हड़ताल के चलते तहसीलदार को स्वयं मौके पर आना पड़ा। इधर, थारू राइंका के वेधशाला प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बत...