रुद्रपुर, जनवरी 13 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा उनके लिए केवल एक राजनीतिक क्षेत्र नहीं है, बल्कि उन्होंने खटीमा को दिल से जिया है। खटीमा उनके लिए सिर्फ स्थान, नगर या विधानसभा नहीं, बल्कि उनका घर है और यहां के लोग उनका परिवार हैं। उन्होंने कहा कि यहीं से उन्होंने जनसेवा की शुरुआत की और खटीमा की हर गली, हर गांव और हर चेहरा उनके दिल में बसा हुआ है। मुख्यमंत्री मंगलवार को कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा तराई बीज विकास निगम परिसर में आयोजित उत्तरायणी कौतिक के पांचवें दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने खटीमा में बुनियादी विकास कार्य किए हैं और विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी। समिति की मांग पर मुख्यमंत्री ने पर्वतीय विकास भवन के निर्माण के लिए जिलाधिकारी को उपयुक्त भू...