रुद्रपुर, मई 30 -- खटीमा, संवाददाता। कुर्मांचल कॉलोनी निवासी सीमा विश्वकर्मा को टीवी रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन-6 में मौका मिल गया है। वह अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। यह पहला मौका है जब इस शहर से सीमा जैसी किसी युवा को किसी टीवी सिंगिंग शो में हिस्सा लेने का मौका मिला है। मूल रूप से चम्पावत के लड़ाबोरा गांव से निकली सीमा फिलहाल कुर्मांचल कॉलोनी में रह रहीं हैं। इस समय सीमा डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी में संगीत अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। सीमा ने बताया कि इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन- 6 की शुरुआत से पहले कई राउंड के टेस्ट के बाद उनका चयन हो गया। उन्होंने बताया कि रुड़की में आयोजित इस मेगा ऑडिशन में उन्होंने 5000 लोगों में से टॉप 100 में अपनी जगह बनाई। उसके बाद उन्होंने कैमरा राउंड में भी अपनी जगह बनाई। जिससे उ...