रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- खटीमा, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में मासिक बैठक कर महीने पर दल द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की। साथ ही सरकार से तहसील क्षेत्र की ज्वलंत समस्या थारू-गैर थारू भूमि समस्या के समाधान के लिए कमेटी गठन करने की मांग की। रविवार का उक्रांद जिलाध्यक्ष राम सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। बैठक में कार्यकर्ताओं ने सरकार से तहसील क्षेत्र के थारू-गैर थारू भूमि समस्या के मुद्दे पर समाधान के लिए अविलंब कमेटी गठन कर वर्षों से लंबित भूमि विवाद का सर्वमान्य हल निकालने, वंचित राज्य निर्माण सेनानियों को अति शीघ्र चिह्नीकरण करने, उत्तराखंड के मूल निवासियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पद...