काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर। वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने महापौर को ज्ञापन सौंपकर खटीमा की तर्ज पर राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण करने की मांग की है। मंगलवार को वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन महापौर दीपक बाली को सौंपा। ज्ञापन में कहा अविभाजित उत्तर प्रदेश में उत्तरांचल राज्य निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर सतत संघर्षरत रहे राज्य निर्माण आंदोलनकारी आज भी दर-दर भटक रहे हैं, सक्रिय राज्य निर्माण आंदोलनकारी होने के बावजूद भी राज्य आंदोलनकारी होने का सम्मान मात्र पाने के लिए संघर्षरत और आंदोलनरत हैं। उन्होंने राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सूचीबद्ध आंदोलनकारियों का सत्यापन और चिन्हित कराने की मांग की। यहां युगल किशोर सिंघल, अर्चना लोहनी, अनुराग सारस्वत, विनय कुमार विश्नोई, राम कु...