रुद्रपुर, जून 22 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व सैनिक को एक बस ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पूर्व सैनिक को उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार बनबसा शारदा घाट पर किया गया। लोहियाहेड रोड निवासी 59 वर्षीय हरेंद्र सिंह जेठी पुत्र स्व. खुशाल सिंह रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। अमाऊं टनकपुर रोड पर उन्हें एक बस ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें उप जिला चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया कि टक्कर मारने वाली बस का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। पूर...