रुद्रपुर, अगस्त 20 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के बिगराबाग गांव में दो दिन से लापता एक युवक का शव तालाब में उतराता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में युवक के नशे का आदी होना सामने आया है। बुधवार सुबह बिगराबाग के तालाब में ग्रामीणों ने एक युवक का शव उतराता देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान बिगराबाग निवासी 25 वर्षीय संदीप सिंह राणा पुत्र सत्यव्रत सिंह राणा के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संदीप अविवाहित था। पिता किसान हैं। वह खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था। वह स...