रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- खटीमा, संवाददाता। मेलाघाट के वन महोलिया में बुधवार रात एक युवक का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। हादसे के समय बारिश भी हो रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इसी तालाब में 15 दिन पहले युवक के पिता की भी डूबने से मौत हो गई थी। मेलाघाट के वन महोलिया निवासी 40 वर्षीय सुभाष पुत्र स्व. रामचंदर बुधवार रात करीब नौ बजे गांव स्थित तालाब के पास गया था। इसी दौरान वह पैर फिसलने से अचानक तालाब में गिर गया। तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया। इस पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने बामुश्किल युवक को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने झनकईया पुलिस को दी। मौके पर प...