रुद्रपुर, मई 16 -- खटीमा, संवाददाता। शुक्रवार को खटीमा के गोटिया में एक कपड़े की एक दुकान में भीषण आग लग गई। अतिक्रमण के चलते घटनास्थल तक पहुंचने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है। शुक्रवार को वार्ड नंबर 6 गोटिया में कपड़े की दुकान के मालिक परवेज आलम जुमे की नमाज पढ़ने गए थे। इसी दौरान अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। पड़ोस के लोगों ने जब तक दुकान का शटर खोला, तब तक दुकान में रखे कपड़ों में भीषण आग लग चुकी थी। वहीं इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। लेकिन अतिक्रमण के चलते घटनास्थल तक पहुंचने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए। कृष्णा टॉकीज के सामने जैसे ही दमकल की गाड़ी पहुंची तो मोड़ पर स्क्रैप की ...