अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि की अंतरमहाविद्यालयी पुरुष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन हुए मुकाबलों में खटीमा, देवीधुरा व बेरीनाग की टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर मैच जीते। अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला मैच केआईटीएम खटीमा व जीपीजीसी बलुवाकोट के बीच खेला गया। खटीमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बलुवाकोट की टीम मात्र 91 रन ही बना सकी और खटीमा ने 80 रनों ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच देवीधुरा व स्याल्दे के बीच खेला गया। स्याल्दे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाए। वहीं, जवाब में देवीधुरा ने नौ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। तीसरे मैच में बेरीनाग ने रानीखेत को तीन विकेट से हराकर अगल...