हाथरस, सितम्बर 17 -- खटीक समाज शिविर में हुआ कवि सम्मेलन के साथ समापन। -(A) अखिल भारतीय खटीक समाज शिविर में हुआ कवि सम्मेलन के साथ समापन। हाथरस। श्री दाऊजी महाराज के 114 वें एवम् द्वितीय राजकीय लक्खी मेला प्रांगण स्थित अखिल भारतीय खटिक समाज के शिविर में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां वीणा वादिनी सरस्वती की वंदना से हुआ। जिसमें नामी दिग्गज कवि उपस्थित रहे। मंचासीन किशन सिंह परेवा , रामदास प्रदेश अध्यक्ष भारतीय स्वराज न्याय पार्टी, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार स्वराज न्याय पार्टी, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक समाज मुकेश सूर्यवंशी ने सभी का स्वागत किया। हास्य कवि पंडित हाथरसी ने अपनी कविता सुनाई। कवि सुखबीर सिंह सुकखी ने कहा कि किसी को दौलत ने मारा, किसी को शोहरत ने मारा, मैं शादीशुदा था दोस्तों मुझे मेरी औरत ने मारा। कवि राकेश रसिक ने कहा द...