हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याण करोति से आये डॉक्टर सत्यम गॉड ने दाऊजी मेला में लगे अखिल भारतीय खटीक समाज शिविर में सोमवार को आंखों की जांच की। जिसमें कुल 70 मरीजों को जांच के बाद दवा दी गई। उनमें से 35 लोगों को 12 सितंबर की दोपहर दो बजे चश्मा वितरित किये जायेंगे। वहीं टेस्टिंग के बाद नौ मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये मथुरा स्थित श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याण करोति भेजा गया। समाज के पदाधिकारीयो ने डॉक्टर सत्यम गॉड को अंग वस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्हित देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, कार्यक्रम अध्यक्ष गनेशी लाल सूर्यवंशी, शिवर संयोजक एडवोकेट अर्जुन सिंह, सहसंयोजक पिंटू खटीक, कोषाध्यक्ष वैभव सूर्यवंशी, प्रिंस सूर्यवंशी आदि लोग उपस्थित रहे। मुकेश कुमार सूर्यवंशी ने...