अलीगढ़, मई 25 -- फोटो... घर के सामने नाला बनाकर छोड़ा, पानी भरने से परेशान हुए लोग अलीगढ़। देहलीगेट खटीकान मोहल्ले में नगर निगम ने घरों व मदरसों के सामने नाला बनाकर छोड़ दिया। नाले को आगे नहीं बढ़ाया। इससे अब बारिश का पानी घरों के पास आकर एकत्रित हो गया। रविवार को लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि नाले का निर्माण पूरा करें या फिर जल निकासी की व्यवस्था कराएं। कहा कि इससे मकान गिर जाएंगे। गुलजार अहमद ने बताया कि नाला निर्माण को लेकर तमाम लोगों के पानी के कनेक्शन तोड़ दिए गए हैं । रात में कार्य किया जाता है। सरदार पप्पू सिंह ने कहा कि यह काम आज से 20 दिन पहले किया गया होता तो पूरा हो जाता। नींव व नाले में पानी भर गया है। घरों के आगे पानी भरा है। ज्यादा पानी चला गया तो मकान गिर सकता है। गुलजार अहमद ने निर्माण संस्था की कार्यप्रणा...