सिमडेगा, अप्रैल 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। खटिया एंबुलेंस का दर्द झेल रहे ग्रामीणों के लिए बाइ्क एंबुलेंस मददगार साबित हो सकता था। लेकिन जिले को मिले बाईक एंबुलेंस किस हाल में कहा है इसकी जिम्मेवारी लेने वाला कोई नहीं है। स्वास्थ्य विभाग बाईक एंबुलेंस पुलिस विभाग को देने की बात कहते हुए अपनी जिम्मेवारी से मुक्त होने का काम कर रहा है। बताया गया कि सुदुरवर्ती सउ़क विहिन गांवो में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018 में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 28 बाईक एंबुलेंस की खरीदारी की गई थी। सड़क विहिन गांवो और खटिया एंबुलेंस पर आश्रित ग्रामीणों के लिए बाईक एंबुलेंस काफी कारगर साबित होती, लेकिन व्यवस्था की मार में बाईक एंबुलेंस कहा गूम हो गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। कुछ एंबुलेंस प्रखंड कार्यालय में धूल फांकते हुए देखी जा रह...