संतकबीरनगर, जून 24 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा थाना क्षेत्र के गांव खटियावां से सुम्हा संपर्क मार्ग पर भरवलिया बाबू में सड़क पर जलभराव राहगीरों की परेशानी का कारण बना हुआ है। जानकारी के बाद भी सम्बंधित ज़िम्मेदार अनजान बने हुए हैं। खटियावां से सुम्हा संपर्क मार्ग लगभग दर्जन भर गांवों को बीएमसीटी मार्ग से जोड़ता है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते जाते हैं। इस सड़क पर भरवलिया बाबू में सड़क पर पानी भरा रहने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण शुभम, काशी प्रसाद, सोनू कुमार, विनोद कुमार, मंत्री सहित दर्जनों लोगों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...