गोड्डा, नवम्बर 10 -- गोड्डा। झारखंड बिहार की सीमा पर गोड्डा पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा है । बीती रात मोतिया ओपी थाना की पुलिस ने गोड्डा के खटनई के पास मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को 12 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 22 वर्षीय श्यामलाल मांझी, जो सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के महुआ टांड़ गांव का रहने वाला है और 40 वर्षीय सुमन मांझी, जो नगर थाना क्षेत्र के रुपयामा गांव का निवासी बताया जा रहा है । पुलिस को इन दोनों के पास से कुल 12 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाज़ार में कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गोड्डा से बॉर्डर के रास्ते से नशे की खेप लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अ...