रांची, अप्रैल 14 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के खटंगा गांव में सोमवार को बजरंगबली मंदिर की प्रथम वर्षगांठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने भगवा वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली और मंदिर परिसर में विधिवत कलश स्थापना की। पूजा-अर्चना पंडित मुकेश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई। इसके पश्चात महाप्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा अपनी धर्मपत्नी मोनिका मुंडा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कोचे मुंडा ने कहा कि धर्म और संस्कृति हमारी पहचान है, जिसे हमें संजोकर रखना चाहिए। सनातन संस्कृति हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है। कार्यक्रम के बाद कोचे मुंडा ने बनई गांव जाकर पूर्व मुखिया एवं जनसंघी कार्यकर्ता मदन मोहन साहू से मुलाकात की और उनके स्...